Hindi, asked by nainamohniram, 9 months ago

फैलाओ का तुक वाला शब्द​

Answers

Answered by UsmanSant
0

फैलाओ का तुक वाले शब्द होंगे — खिलाओ, सुलाओ, नहालाओ, दिखाओ, रुलाओ, हंसाओ, भगाओ, सहलाओ, मुस्काराओ, खिलखिलाओ इत्यादि।

  • जिन शब्दों का अंतिम वर्ण समान होता है, उन्हें तुकांत शब्द कहते हैं।
  • हिंदी भाषा में अक्सर तुक बंदी का प्रयोग होता है अर्थात जिन दो शब्दों के अंतिम वर्ण सुनने में एक समान लगें।
  • उदाहरण — खान–पान, रहन–सहन, उठक –बैठक, काट –छाट, रंग–ढंग, आना –जाना इत्यादि।
  • अन्य उदहारण — हैवानी ,जवानी, दीवानी , सैलानी, हिमानी, परेशानी, रूहानी, मनमानी, किसानी, जजमानी आदि।
  • तुकांत शब्दों के प्रयोग से काव्य की सुंदरता बढ़ती है।
  • हिंदी साहित्य में तुकांत शब्दों का प्रयोग अक्सर होता है , जिससे काव्य और रोचक एवम् अच्छा दिखे।

#SPJ2

Similar questions