फोन चोरी होने पर एफ आई आर दर्ज करवाने हेतु आवेदन पत्र
Answers
Answer:
aap police station jae Or fir darja kaye
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय,
(जिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी है उसका नाम व् पता )
विषय:- मोबाइल फ़ोन के चोरी/खो जाने की शिकायत हेतु प्रार्थना पत्र। ( यहाँ आप अपने हिसाब से विषय लिख )
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी (अपना नाम व् निवास स्थान ) का रहना वाला हु,आज सुबह अपने निवास स्थान से लखनऊ बस परिवहन निगम की बस के द्वारा अपने कार्यालय इंदिरा नगर को जा रहा था, परिवहन निगम की बस में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से मेरी पैंट के आगे वाली जेब से मेरा मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया। बस में इतनी अत्यधिक भीड़ होने के कारण से मुझे उस वक़्त ज्ञात नहीं हुआ की मेरे जेब से फ़ोन चोरी हो गया है, जब में बस से अपने कार्यालय को पहुंच कर उतरा, तो ध्यान आया की जेब में मेरा मोबाइल फ़ोन है ही नहीं। कार्यालय पहुंच कर तुरंत मैंने अपने मित्र के मोबाइल फ़ोन से अपने नंबर पर फ़ोन लगाया, तो फ़ोन स्विच ऑफ बता रहा है।मोबाइल फ़ोन का विवरण- आईफोन 5 S रंग सिल्वर, सिम- ( मोबाइल नंबर ) और महत्वपूर्ण डाटा। अतः महोदयजी, आपसे सविनय निवेदन है कि आप मेरे द्वारा दी गयी मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाने कि सूचना के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करे और मुझे इसकी एक प्रति प्रदान करने की कृपा करे, जिससे में चोरी हुए मोबाइल फ़ोन के साथ वाले नंबर को पुनः दूरसंचार केंद्र से प्राप्त कर सकू। आपसे निवेदन है कि चोरी हुए मोबाइल फ़ोन से सम्बंधित कार्यवाही करने की कृपा करे।
दिनांक प्रार्थी