'फ्रिज की उपयोगिता' पर अपना मत लिखिए
Answers
Answered by
3
Answer:
प्रशीतित्र (रेफ्रिजरेटर या फ्रिज) एक घरेलू उपयोग की युक्ति है जो सब्जी तथा खाद्य पदार्थों आदि को ठण्डा बनाये रखकर उनको जल्दी खराब होने से बचाता है।
Refrigerator के फायदे – Advantages of Refrigerator
- फ्रिज में हम खाने को लम्बे समय तक सुरक्षित कर के रख सकते हैं और कीटाणुओं से बचाकर भी रख सकते हैं.
- कुछ खाने की चीज़ें ऐसी होती हैं जो बाहर के वातावरण में आने से जल्दी ख़राब हो जाते हैं उन्हें भी हम फ्रिज में रख कर कुछ दिनों बाद इस्तेमाल कर सकते हैं.
- बाहर भले खाना ख़राब न हो लेकिन कीड़े मकोड़े लगने का खतरा होता है लेकिन फ्रिज के अंदर कीड़े मकोड़े से भी खाना को बचाया जाता है.
- इसमें हम पीने का पानी ठंडा रखते हैं साथ ही cold drinks तो बिना ठंडा किये पीने का कोई फायदा नहीं, इस लिहाज से ये इस में भी बहुत फायदेमंद है हमारे लिए.
Refrigerator के नुक्सान – Disdvantages of Refrigerator
- फ्रिज को हमे लगातार 24*7 बिजली से लगाकर रखना पड़ता है और इसमें काफी बिजली खर्च होती है. इसीलिए हमे इसमें पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
Hope this will be HELPFUL for you..☺️
Similar questions