फ्रेंकफर्ट संधि किन-किन देशों के बीच हुई? इस संधि में क्या प्रावधान थे?
Answers
Answer:
फ्रैंकफर्ट की संधि फ्रांस और जर्मनी के बीच 10 मई 1871 को हुई थी। इस संधि के अंतर्गत फ्रांस को मेज व स्ट्रॉमबर्ग सहित अल्सास व लोरेन के प्रदेश जर्मनी को देने पड़े और साथ ही फ्रांस द्वारा युद्ध के हर्जाने के रूप में बीस करोड़ पौंड की रकम चुकाना भी तय किया किया गया। फ्रांस द्वारा यह बीस करोड़ पौंड की रकम आगामी तीन वर्षों में चुकाई जाना तय किया गया। बाद में 1919 की वर्साय संधि के द्वारा फ्रांस ने फ्रैंकफर्ट की अपनी अपमानजनक संधि का बदला लेने का प्रयास किया। वर्साय की संधि प्रथम विश्वयुद्ध में जर्मनी की हार के बाद जर्मनी और मित्र राष्ट्रों के बीच की गयी थी, जिसमें फ्रांस भी शामिल था।
Explanation:
फ्रैंकफर्ट की संधि फ्रांस और जर्मनी के बीच 10 मई 1871 को हुई थी। इस संधि के अंतर्गत फ्रांस को मेज व स्ट्रॉमबर्ग सहित अल्सास व लोरेन के प्रदेश जर्मनी को देने पड़े और साथ ही फ्रांस द्वारा युद्ध के हर्जाने के रूप में बीस करोड़ पौंड की रकम चुकाना भी तय किया किया गया।