फ्रांस की क्रांति के समय जिस प्रकार की कर व्यवस्था थी क्या आज भी वैसी ही स्थिति है अपने उत्तर उदाहरण अनुसार स्पष्ट करें
Answers
फ्रांस की क्रांति के समय जिस तरह की व्यवस्था थी, वैसी कर व्यवस्था आज किसी भी देश में नहीं है। जहाँ तक देखा जाए तो किसी लोकतांत्रिक देश में ऐसी कर व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं है।
फ्रांस की क्रांति के समय कर व्यवस्था में भारी भेदभाव होता था। फ्रांस के हर नागरिक को कर देने की बाध्यता नहीं थी अर्थात फ्रांस की आम जनता ही कर का भुगतान करती थी, जबकि पादरी एवं कुलीन वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा कर में छूट मिल जाती थी। फ्रांस की लगभग 94% जनता तृतीय एस्टेट के अंतर्गत आती थी। इस वर्ग में मध्यम वर्ग के लोग होते थे। इन सभी मध्यमवर्गीय लोगों को हर तरह के कर देने की बाध्यता थी। लोगों को सरकार को तो कर देना ही पड़ता था उसके साथ साथ चर्च को भी अलग से कर देना पड़ता था। यह एक भेदभाव पूर्ण और अन्याय पूर्ण स्थिति थी। पादरी और कुलीन वर्ग के लोगों, राज घराने से संबंधित लोगों तथा कई अन्य उच्च अधिकारियों को इस कर व्यवस्था में छूट मिल जाया करती थी।
वर्तमान समय में आज किसी भी देश में ऐसी कर व्यवस्था लागू नहीं है। अगर हम अपने भारत के संदर्भ में देखें तो हमारे भारत में भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं लागू है। भारत सरकार द्वारा जरूरी कोई भी कर भारत के हर नागरिक को देना पड़ता है। इसके अलावा आई के दायरे में आने वाला कोई भी व्यक्ति आयकर देने के लिए बाध्य है। भारत में ऐसा नहीं है कि विशिष्ट वर्ग के लोगों को कर देने में छूट हो और मध्यम वर्ग के लोगों को ही कर देना पड़ता है किसी भी लोकतांत्रिक देश में ऐसा संभव नहीं है
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
1789 फांस के राजा ने एस्टेट जनरल की मीटिंग कियों बुलाई गई थी
https://brainly.in/question/19288017
═══════════════════════════════════════════
तृतीय स्टेट के लोगों ने क्या मांग रखी थी यह मांग वर्तमा न सामाजिक और राजनीतिक स्थिति से किसी से किस प्रकार संबंधित है।
https://brainly.in/question/19300747
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
the above answer is correct