Social Sciences, asked by kamlesh2012tiwari, 11 months ago

। फ्रांस में लेस्को में पाए गए गुफा चित्र लगभग 20,000
वर्ष पुराने है।​

Answers

Answered by mdzainulaabedin330
0

Explanation:

दक्षिणी फ्रांस के रमणीय आर्देक इलाके की शावेत गुफा में भालुओं, गैंडों और घोड़ों के चित्र इतने उन्नत किस्म के हैं कि कुछ विद्वानों को लगा कि ये मात्र 12,000 से 17,000 साल पुराने हैं।

अमेरिकी जर्नल नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस में प्रकाशित अनुसंधान के मुताबिक, फ्रेंच वैज्ञानिकों का मानना है कि उनके पास इस बात की पुष्टि के प्रमाण हैं कि ये चित्र सबसे पुराने और सबसे विस्तृत हैं। वैज्ञानिकों की यह खोज जियोमॉफरेलॉजी और क्लोरिन 36 डेटिंग पद्धति पर आधारित है।

उन्होंने अपने अनुसंधान में दावा किया है कि इन चित्रों को ऑरिगनेशियन सभ्‍यता के लोगों ने 28,000 से 40,000 साल पहले तैयार किया। (भाषा)

Similar questions