Social Sciences, asked by kumariseema8265, 5 months ago

फ्रांस ने अपने खर्च में वृद्धि क्योंकि​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ फ्रांस ने अपने करों में वृद्धि क्यों की ?

✎... फ्रांस ने अपने करों में वृद्धि इसलिए की, क्योंकि 18 वीं शताब्दी में फ्रांसीसी सरकार को अपने नियमित खर्चों जैसे सेना के रखरखाव, राज दरबार के व्यवस्थापन, सरकारी कार्यालयों को चलाना तथा विश्वविद्यालयों के संचालन आदि के लिए धन की प्रचुर मात्रा में आवश्यकता थी। फ्रांस में जो कर उस समय लागू थे, उनसे फ्रांसीसी सरकार के खर्चों की पूर्ति नहीं हो पा रही थी, इसी कारण फ्रांसीसी सरकार करो में वृद्धि करने के लिए बाध्य हो गई। उस समय फ्रांसीसी समाज 3 स्टेट्स में बंटा हुआ था और केवल तृतीय स्टेट के लोग ही सभी तरह के करों की अदायगी करते थे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions