History, asked by sreevani7457, 1 year ago

फ्रांसिस बुकानन कौन था ?
(क) यात्री
(ख) वैज्ञानिक
(ग) चिकित्सक
(घ) प्रशासनिक अधिकारी

Answers

Answered by Rameshjangid
0

फ्रांसिस बुकानन ,एक चिकित्सक था।

  • फ्रांसिस बुकानन भारत आया और बंगाल चिकित्सा सेवा में कार्य किया था।
  • फ्रांसिस बुकानन कुछ वर्षों तक भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड बेलेज्ली का शल्य चिकित्सक भी रहा।
  • कोलकाता के प्रवास के दौरान फ्रांसिस बुकानन कोलकाता में एक चिड़ियाघर की स्थापना की जो 'कोलकाता अलीपुर चिड़ियाघर' के नाम से जाना जाता है।
  • प्राचीन दुकान जहां कहीं भी गया वहां उसने पत्थरों तथा चट्टानों और वहां की भूमि के विभिन्न स्तरों तथा परतों को ध्यानपूर्वक देखा उसने वाणिज्य दृष्टि से मूल्यवान पत्थरों तथा खनिजों को खोजने की कोशिश भी की।
  • उसने लौह खनिज और अभ्र्क , ग्रेनाइट तथा साल्टपीटर से संबंधित सभी स्थानों का पता लगाया था।
  • फ्रांसिस बुकानन के विवरण को अपनी जानकारी का आधार मान रहे हैं। लेकिन उसकी रिपोर्ट को पढ़ते समय हमें यह भी भुलना नहीं चाहिए कि वह एक ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का कर्मचारी था ।उसकी यात्राएंँ केवल भूदृश्यों के प्यार और अज्ञानता की खोज से ही प्रेरित नहीं थी।

वह (क) यात्री , (ख) वैज्ञानिक , (घ) प्रशासनिक अधिकारी इस पदों पर कभी नियुक्त नही हुआ था ।

For more questions

https://brainly.in/question/34216995

https://brainly.in/question/9631236

#SPJ1

Similar questions