फिर से याद करें
4. ख़र्रा चित्रकार और कुम्हार कलाकार कालीघाट क्यों आए? उन्होंने नए विषयों पर चित्र बनाना क्यों शुरू किया?
Answers
Answer with Explanation:
ख़र्रा चित्रकार और कुम्हार कलाकार कालीघाट निम्नलिखित कारणों से आए :
- कोलकाता में कालीकट का मंदिर एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान था।
- उस वक्त कोलकाता एक वाणिज्यिक तथा प्रशासनिक केंद्र के रूप में फल फूल रहा था। वहां नए-नए ब्रिटिश कार्यालय खुल रहे थे और नई इमारतें तथा सड़कें बनाई जा रही थी।
- नए-नए बाजार खुल रहे थे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग प्रकार के व्यवसाय उत्पन्न हो रहे थे। जहां आकर लोग अपनी रोजी-रोटी कमा सकते थे। ग्रामीण कलाकार भी रोजी रोटी के लिए शहरों में आकर रहने लगे थे।
ख़र्रा चित्रकार और कुम्हार कलाकारों ने नए विषयों पर चित्र बनाना इसलिए शुरू किया क्योंकि उस वक्त रीति रिवाज , लोगों की रुचियां सामाजिक नियम और कानून, मूल्य परंपराएं में बहुत तेजी से बदलाव आ रहा था इसलिए इन कलाकारों ने भी अपना ध्यान अपने आसपास हो रही घटनाओं पर केंद्रित किया ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
फिर से याद करें
3. इस अध्याय में दिए गए किसी एक ऐसे चित्र का अपने शब्दों में वर्णन करें जिसमें दिखाया गया है कि अंग्रेज़ भारतीयों से ज्यादा ताकतवर थे। कलाकार ने यह बात किस तरह दिखाई है?
https://brainly.in/question/11149195
फिर से याद करें
2. बताएँ कि निम्नलिखित में से कौन-कौन सी विधाएँ और शैलियाँ अंग्रेजों के ज़रिए भारत में आई : (क) तैल चित्र (ख) लघुचित्र (ग) आदमकद छायाचित्र (घ) परिप्रेक्ष्य विधा का प्रयोग
(च) भित्ति चित्र
https://brainly.in/question/11148981
Answer:
कालीघाट आना
- यह एक ऐसा समय था, जब वाणिज्यिक तथा प्रशासनिक केंद्रों के रूप में शहरों का विस्तार हो रहा था।
- औपनिवेशिक अधिकारी इन शहरों में आकर रह रहे थे, जहाँ नए-नए औपनिवेशिक कार्यालय तथा बाज़ार खुल रहे थे और नई सड़कों व इमारतों का निर्माण हो रहा था।
- शहर में नए-नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे थे, जिसके कारण ग्रामीण कलाकार भी नए ग्राहकों तथा नए संरक्षकों की उम्मीद में शहरों में आकर बसने लगे।
- कलाकारों ने नई विषय वस्तुओं पर चित्रकारी की नई शैली विकसित की, क्योंकि मूल्य-मान्यताएँ, रुचियाँ, सामाजिक कायदे-कानून और रीति-रिवाज़ आदि बहुत तेजी से बदल रहे थे।