Hindi, asked by ajaykumarajaykumar92, 3 months ago

फेरस सल्फेट को एक सूची परखनली में गर्म करने पर होने वाले कोई दो परिवर्तन बताइए​

Answers

Answered by shishir303
1

फेरस सल्फेट को एक सूखी परखनली में गर्म करने पर होने वाले कोई दो परिवर्तन बताइए​।

➲ जब फेरस सल्फेट को एक सूखी परखनली में गर्म करते हैं तो निम्न प्रकार के दो परिवर्तन होते हैं...

  1. फेरस सल्फेट को सूखी परखनली में गर्म करने पर फेरस सल्फेट का हरा रंग भूरे व काले रंग में बदल जाता है।
  2. फेरस सल्फेट को सूखी परखनली में गर्म करने पर सल्फर के जलने जैसी गंध आती है।

फेरस सल्फेट को गर्म करने पर फेरस सल्फेट का क्रिस्टल जल को त्याग देता है और क्रिस्टल का रंग हरे रंग से भूरे व काले रंग में बदल जाता है। फेरिक ऑक्साइड सल्फर डाइऑक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड में वियोजित हो जाता है।  इस अभिक्रिया को वियोजन अभिक्रिया कहा जाता है

2FeSO₄ (s)        ▬▬▬▬►    Fe₂O₃ (s) + SO₂ (g) + SO₃ (g)

फेरस सल्फेट        उष्मा           फेरिक ऑक्साइड

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions