फेसबुक aur Yuva varg' पर अनुच्छेद 80 se 100 shabdon mein
Answers
Answer:
फेसबुक और युवा
आज स्मार्ट फोन का जमाना है। हर घर में स्मार्ट फोन जरूर होते हैं। स्मार्ट फोन रखना बुरा नहीं है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसका उपयोग कैसे करते हैं। आज, युवा पीढ़ी सोशल मीडिया के अधीन है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और स्नैपचैट जैसी साइटों और कुछ और तस्वीरों के लिए उपयोग की जाने वाली साइटें।
फेसबुक उनमें से एक है। आज, लाखों युवा फेसबुक का उपयोग करके अपना समय बर्बाद करते हैं। ऐसी वेबसाइटों को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है कि उपयोगकर्ता अपनी वेबसाइटों के प्रति आकर्षित होंगे।
उनके लोगो के बीच भी एक रंग का उपयोग किया जाता है जो आपके मस्तिष्क को अपील करता है। बहुत से लोग इसे नहीं समझते हैं। हर बार जब आप फेसबुक खोलते हैं तो आपको बहुत सी नई चीजों के लिए संदर्भित किया जाता है और आप उन्हें अस्वीकार नहीं कर सकते हैं और आगे देखते रहेंगे।
साथ ही, जब भी हम किसी भी सामाजिक नेटवर्क का उपयोग करते हैं, तो यह हमारे मस्तिष्क को तनाव से दूर रखता है और नई चीजों को सीखने के बजाय, यह उन चीजों के अधीन है, जिनका हमारे जीवन में कोई उपयोग नहीं है। और इसीलिए दिमाग को काम करने की जरूरत नहीं है। मनोरंजन करना अच्छा है, लेकिन पूरी तरह से विनम्र होना गलत है। आपको खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए और सोशल साइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
Explanation:
आजकल की यह बदल दे दुनिया ,किसी न किसी यह कहे की सब के हाथों में एक ना एक स्मार्टफोन तो दिख ही जाता है ।
आज कल 2 से 3 साल के भी बच्चे अब कैसे स्मार्ट फोन के एडिक्ट बन चुके हैं । स्मार्टफोन कोई खराबी चीज नहीं है परंतु उसका अतिरिक्त उपयोग बहुत ही हानिकारक हो सकता है स्मार्ट फोन के कारण कई बंद दरवाजे खोल गर हैं तो दूसरी तरफ से उस ने कई खुले दरबार से बंद कर दिया है । स्मार्टफोन के कारण अभी किताबों का चलन बहुत ही कम हो चुका है जो एक रुप में बहुत अच्छी भी बात है और दूसरी तरफ बहुत हानिकारक भी है क्यों ? क्योंकि किताबों को पढ़ने से हमारा ज्ञान बढ़ता है । और टेलीबुक के सहारे पढ़ने से हमारी प्रकृति बहुत ही फल फूल गई है , जो बहुत ही अच्छी बात है।
आज कल फेसबुक जैसे सोशल मीडिया की तो बात ही मत पूछिए । इसने हमें लोगों से बातचीत करवाना सिखाया ही है पर साथ-साथ यह एक एडिक्ट की तरह बन चुका है । इस दुनिया के लगभग 50 से भी ज्यादा प्रतिश मे से हर इंसान अपना दिन का खाली समय हमेशा फेसबुक में ही बिताता हैं और साथ ही साथ इसके कारण कई लोग अपने पैरों पर खड़े भी हो पाए हैं lफेसबुक पर किसी बिजनेस का प्रचार करने पर वह देश के कोने-कोने तक पहुंचता है जिस कारण एक व्यक्ति अपने पैरों पर खड़े होता है और उसकी जो चीजें होती हैं वह पूरे देश में फैलती है और कभी न के सर्वश्रेष्ठ बन जाती है जैसा कि पूर्व ना कि समय आप देख रहे हैं ज्यादातर व्यापारी अपने साड़ी ब्लाउज होम अप्लायंसेज इन सब को फेसबुक में डाल कर उनका फेसबुक में भी चर्चा करके सोशल मीडिया में चर्चा करके अपना बिजनेस पढ़ा रहे हैं आगे बढ़ते जा रहे हैं I
फेसबुक अच्छा होने के साथ-साथ इसके कारण कई खेल सकती हो सकते हैं जैसे यदि किसी व्यक्ति ने कोई गलत खबर फैला दी सरकार के खिलाफ तो फिर उस विषय को लेकर पूरे देश में चिंता हो सकती है ।जो कि एक चिंतन है विषय हो सकता है Iमैं नहीं कह रही थी आप फेसबुक का उपयोग बंद कर देती है पर एक मात्रा में कीजिए क्योंकि फेसबुक का अच्छे-अच्छे उपयोग भी कभी-कभी हमारे जीवन के लिए हानिकारक बन सकता है ।और टेलीबुक के सहारे पढ़ने से हमारी प्रकृति बहुत ही फल फूल गई है