फैशन के समय और धन का अपव्यय करने वाली छोटी बहन को बड़ी बहन कुंजन की ओर से प्रेणादायक पत्र लिखे
Answers
Answer:
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक 2 मार्च, 2019
प्रिय रूही,
आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। छात्रावास में तुम्हारा मन लग गया होगा और तुम्हारी पढ़ाई भी ठीक चल रही होगी। यह पत्र के माध्यम से तुम्हें समझाना चाहती हूँ आज कल के अत्यधिक फैशन जो चल रहा है उससे बच के रहना। फैशन पर धन का अपव्यय मत करना | यह गलत आदत है , इससे दूर रहना |
फैशन में कुछ नहीं रखा है अभी पढ़ाई का समय तुम्हें इसी में मन लगाना है पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है, फैशन तो आता जाता रहता है ।तुम्हें किसी के बोलने पर नहीं चलना है कोई कुछ भी करे तुम्हें अपना देखना है किसी रिस नहीं करनी है। सिंपल बनकर रहना और ज़िन्दगी में कुछ हासिल करना सबसे बड़ा फैशन है मेरी बातों को समझना ।
पत्र लिखकर उम्मीद करती हूँ कि क तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगी और पढ़ाई में मन लगाओगी ।
तुम्हारा बड़ी बहन ,
विशाली |
Explanation:
विकास नगर शिमला
हिमाचल प्रदेश
दिनांक ५ सितंबर, २०२०
प्रिय नेहा,
आशा करती हूं कि तुम ठीक होगी। छात्रावास में तुम्हारा मन लग गया होगा और तुम्हारी पढ़ाई भी ठीक चल रही होगी।
यह पत्र के माध्यम से तुम्हें समझाना चाहती हूं आजकल के अत्यधिक फैशन जो चल रहा है उससे बचके रहना।
फैशन पर धन का अपव्यय मत करना। यह गलत आदत है, इससे दूर रहना।
फैशन में कुछ नहीं रखा है अभी पढ़ाई का समय तुम्हें इसी में मन लगाना है पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन में क्या महत्त्व रखती हैं, फैशन तो आता जाता रहता है तुम्हें किसी के बोलने पर नहीं चलना है कोई कुछ भी करें तुम्हें अपना देखना है किसी रिस नहीं रखनी है। सिंपल बनकर रहना और जिंदगी में कुछ हासिल करना सबसे बड़ा फैशन है मेरी बातो को समझना।
पत्र को लिखकर उम्मीद करती हूं कि तुम मेरी बातो पर ध्यान दोगी और पढ़ाई में मन लगाओगी।
तुम्हारी बड़ी बहन,
महक।