फैशन में अधिक समय नष्ट न करने की सलाह देते हुए बङी बहन की अोर से छोटी बहन को एक पत्र लिखिए
Answers
पता
तिथि - 10/09/20**
प्रिय बहन !!
मैं यहां सकुशल हूं आशा है तुम भी वहां कुशल मंगल हो | आगे मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से फैशन पर अधिक समय ना व्यक्त करते हुए उसे पढ़ाई तथा अन्य कार्यों में लगाने की राय देना चाहती हूं | याद याद रखना बीता हुआ समय वापस नहीं आता है , इसलिए तुम्हें इसका उपयोग पढ़ाई में करना चाहिए मुझे यह जानकर दुख होता है कि तुम अपना अधिकांश समय पढ़ाई की जगह गलत चीजों में बर्बाद कर रही हो तथा तुम गलत संगत में पड़ चुकी हो जिससे माता-पिता भी बहुत परेशान है ! सबका भला इसी में है कि तुम जल्दी संभल जाओ और अपने लक्ष्य की ओर अपना ध्यान लगाओ! सबको तुमसे बड़ी आशाएं हैं तथा उन्हें निराश मत करना क्योंकि एक बार जो समय चला गया तो पछतावे के अलावा तुम्हारे हाथ कुछ नहीं लगेगा !
माता-पिता को मेरा चरण स्पर्श कहना और पत्र का जवाब जरूर लिखना तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं
तुम्हारी बड़ी बहन!!
Answer:
परीक्षा भवन
क ख ग विद्यालय
च छ ज नगर
दिनांक - 24 जून 2016
प्रिय अनुजा
शुभाशीष
इसके पश्चात विदित हो कि घर से पिता जी का पत्र मिला । पढकर समाचार ज्ञात हुआ । पिता जी ने पत्र में लिखा था कि तुम आज कल फैशन मैगजीन पढने पर अधिक ध्यान दे रही हो । तुम्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि फैशन मैगजीन पढने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है । इससे तुम्हारा कीमती समय नष्ट हो रहा है । इसके बजाय तुम अपनी पाठ्य पुस्तकें पढने में मन लगाओ जो तुम्हारे लिए परीक्षा में उपयोगी साबित होगा । वैसे भी पिछली बार परीक्षा में तुम्हारे अंक बहुत अच्छे नहीं थे । यदि यही हाल रहा तो पास होना भी मुश्किल हो जाएगा । पिता जी को तुम्हारे ऊपर बहुत गर्व है ।
पत्र लिखकर उम्मीद करता हूँ कि क तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगी और पढाई में मन लगाओगी । दादा - दादी और माँ की ओर से ढेर सारा प्यार ।
तुम्हारा प्रिय अग्रज
क्ष त्र ज्ञ