Hindi, asked by abdulkalam20056, 5 months ago

फादर बुल्के की जीवनी​

Answers

Answered by kanakmarmat35
0

फादर कामिल बुल्के (अंग्रेजी: Father Kamil Bulcke) (1 सितंबर 1909 – 17 अगस्त 1982) बेल्जियम से भारत आये एक मिशनरी थे। भारत आकर मृत्युपर्यंत हिंदी, तुलसी और वाल्मीकि के भक्त रहे। इन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन 1974 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।[1]

कामिल बुल्के

i hope you like this answer

Answered by mathgenius24
1

Explanation:

फादर कामिल बुल्के (अंग्रेजी: Father Kamil Bulcke) (1 सितंबर 1909 – 17 अगस्त 1982) बेल्जियम से भारत आये एक मिशनरी थे। भारत आकर मृत्युपर्यंत हिंदी, तुलसी और वाल्मीकि के भक्त रहे। इन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा सन 1974 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

कामिल बुल्के

Camille Bulcke (1909-1982)

फादर कामिल बुल्के

जन्म

कामिल

1 सितम्बर 1909

रामशैपेल, नॉकके-हेइस्ट नगरपालिका, वेस्ट फ्लैंडर्स, बेल्जियम

मृत्यु

अगस्त 17, 1982 (उम्र 72)

एम्स, दिल्ली, भारत

मृत्यु का कारण

गैंगरीन

राष्ट्रीयता

बेल्जियम

नागरिकता

बेल्जियन , भारतीय

सक्रिय वर्ष

1909-1982

प्रसिद्धि कारण

हिंदी साहित्य पर शोध, तुलसीदास पर शोध

माता-पिता

अडोल्फ बुल्के, मरिया बुल्के

पुरस्कार

पद्म भूषण

Similar questions