Hindi, asked by payalchandel, 1 year ago

फादर बुलके की तुलना यग की पवित्र आग से कयो की गई है

Answers

Answered by Anonymous
19
फादर बुल्के प्रेम व करुणा की प्रतिमूर्ति थे जिनके पास जाने से मन को शांति का अनुभव होता था जिस प्रकार यज्ञ की अग्नि के पास जाने से हमें मन की शांति प्राप्त होती है इसीलिए फादर बुल्के की तुलना यज्ञ की पवित्र आग से की गई है
☺☺☺
Answered by Priatouri
4

लेखक ने फादर कामिल बुल्के को यज्ञ की पवित्र अग्नि निम्नलिखित कारण से कहा है |

Explanation:

लेखक ने फादर कामिल बुल्के को यज्ञ की पवित्र अग्नि निम्नलिखित कारण से कहा है:

  • जिस प्रकार यज्ञ की अग्नि अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध और पवित्र करती है और लंबे समय तक इस अग्नि के चलते पवित्रता और शुद्धता बनी रहती है उसी प्रकार फादर बुल्के भी अपनी ममता और स्नेह की छांव से सबको पवित्र बनाये रखने की कोशिश करते हैं|

और अधिक जानें:

फादर बुलके की तुलना यग की पवित्र आग से कयो की गई है ?

https://brainly.in/question/2799551

Similar questions