Hindi, asked by mohammadabbas9068491, 2 months ago

'फादर कामिल बुल्के का देहांत कब हुआ और उन्हें कहाँ दफनाया गया?
'जॉर्ज पंचम की नाक' नामक पाठ के लेखक का नाम लिखिए|​

Answers

Answered by Bhawnadhanik29112000
1

Answer:

'जॉर्ज पंचम की नाक' नामक पाठ के लेखक का नाम  

Explanation:

फ़ादर कामिल बुल्के की मृत्यु गैंग्रीन के कारण 17 अगस्त, 1982 को दिल्ली में हुई। दिल्ली के 'अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान' के अधिकारियों के असहयोग पूर्ण आचरण और गर्म मौसम के चलते फ़ादर कामिल बुल्के के पार्थिव शरीर को रांची लाना असंभव हो गया तो दिल्ली स्थित जेसुइट मठवासीय साथियों ने उन्हें दिल्ली में ही दफनाने का निर्णय लिया। कश्मीरी गेट स्थित 'निकल्सन सेमेट्री' में अंतिम समाधि में जाने से पूर्व जब उनका ताबूत खोला गया तो बाबा कामिल बुल्के के जुड़े हाथ हृदय पर थे और मुखमण्डल पर चिर-शांति की सौम्यता छाई हुई थी। मृत्यु उनकी सौम्य छवि को मिटा न सकी।

Similar questions