फ्यूज क्या होता है? इसका क्या कार्य है ? यह कैसे कार्य करता है? सचित्र इसकी विशेषताएँ बताइए।
Answers
फ्यूज — अचानक ही अत्याधिक विद्युत धारा के प्रवाहित होने के कारण विद्युत उपकरणों को होने वाली हानि से बचाने या जल जाने से बचाने के लिये या अन्य किसी भी अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिये परिपथ के श्रेणीक्रम में एक ऐसी युक्ति लगाई जाती है, जो विद्युत धारा के तय मान से अधिक विद्युत धारा के प्रवाहित होने की स्थिति में पिघल जाती है, जिससे परिपथ टू़ट जाता है और विद्युत धारा का प्रवाह रुक जाता है। इससे किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सकता है। इस युक्ति को ‘फ्यूज’ कहते हैं।
फ्यूज का कार्य — फ्यूज कार्य परिपथ में तय मान से अधिक विद्युतधारा के प्रवाहित होने पर पिघलकर परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह को रोक देता है।
फ्यूज कैसे कार्य करता है — जब परिपथ में फ्यूज लगाया जाता है तो निर्दिष्ट मान की विद्युत धारा के अनुसार सेट कर दिया जाता है। जब उस निर्दिष्ट मान से अधिक की विद्युत धारा परिपथ में प्रवाहित होती है तो फ्यूज पिघल जाता है, इससे परिपथ टूट जाता है और उसमें विद्युत धारा का प्रवाह रुक जाता है।
फ्यूज की विशेषतायें — ये उपकरणों को हानि से बचाता है और परिपथ में आग लगने की आशंका को भी टालता है। ये अत्याधिक विद्युत प्रवाह द्वारा किसी भी संभावित आग दुर्घटना से सुरक्षा करता है। इसका गलनांक परिपथ में लगे तारों के गलनांक से कम होता है, जिससे ये अत्याधिक धारा प्रवाह की स्थिति में गल जाता है और परिपथ में विद्युत प्रवाह को रोककर दुर्घटना से बचाव करता है।
फ्यूज का चित्र साथ में दिया गया है...