फ्यूज की परिपथ में जांच करने में क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए? लघु परिपथ विच्छेदक (MCB) क्या होती है? इसका चित्र भी बनाइए।
Answers
Answered by
0
फ्यूज की परिपथ में जांच करते समय निम्न सावधानियां बरतनी चाहिए...
- मुख्य परिपथ से संयोजित विद्युत फ्यूज की जांच कभी भी खुद करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे खतरा हो सकता है।
- फ्यूज की किसी कुशल मैकेनिक से ही जांच करवानी चाहिए।
- अच्छी गुणवत्ता वाले फ्यूजों का ही उपयोग करना चाहिए।
- फ्यूज के स्थान पर किसी भी तार अथवा धातु की पत्ती का उपयोग कभी भी नहीं करना चाहिए।
लघु परिपथ विच्छेद (MCB) — आजकल फ्यूज के स्थान पर एमसीबी का प्रयोग ज्यादा होने लगा है। यह एक तरह के स्विच होते हैं जो सुरक्षा सीमा से अधिक धारा के प्रभावित होने पर अपने आप बंद हो जाते हैं, जिन्हें हम अक्सर आम भाषा में एमसीबी गिरना बोलते हैं। जब हम इस स्विच को पुनः ऑन करते हैं तो परिपथ पुनः चालू हो जाता है।
एसीबी (MCB) का चित्र साथ में संलग्न है।
Attachments:
Similar questions