लघुपथन (Short Circuit) किसे कहते हैं? इसके कारण एवं हानियाँ बताइए। इसका बचाव क्या
Answers
Answered by
6
जब किसी परिपथ में किसी कारणवश फेज व न्युट्रल तार आपस में जुड़ जायें तो इसे परिपथ का लघुपथन (Short Circuit) कहते हैं।
लघुपथन अर्थात शार्ट सर्किट (Short Circuit) होने पर अत्याधिक विद्युत धारा का प्रवाह होता है, जिससे विद्युत उपकरण बहुत गर्म हो जाते हैं, उनमें आग लग सकती है या पूरे परिपथ में आग लग सकती है, जो कि भयंकर दुर्घटना का रूप ले सकती है।
परिपथ में अत्याधिक विद्युत धारा प्रवाहित होने का एक कारण एक ही सॉकेट में कई युक्तियों को एक साथ ही संयोजित कर देना भी हो सकता है, अतः एक सॉकेट में कई युक्तियों को एक साथ संयोजित नही करना चाहिये।
लघुपथन के कारण —
- जब निर्दिष्ट विद्युत धारा के मान से अधिक विद्युत धारा का प्रवाह होने लगे।
- जब तार पुराने हो जाते हैं तो उनके ऊपर का प्लास्टिक आवरण उतर जाता है, इससे तारों को आपस में जुड़ जाने की संभावना हो जाती है, और लघुपथन (Short Circuit) हो जाता है।
लघुपथन से हानियाँ —
लघुपथन (Short Circuit) से उपकरण जल सकते हैं या अन्य कोई आग से संबंधित दुर्घटना हो सकती है।
बचाव —
- हमेशा परिपथ में अच्छी गुणवत्ता का फ्यूज का प्रयोग करें।
- पुराने तारों को बदलते रहें।
Similar questions