फर्म का समापन किसे कहा जाता है?
Answers
Answered by
1
Answer:
भागीदारी या साझेदारी (partnership) व्यावसायिक संगठन का एक स व्यक्तियों का पारस्परिक संबंध है, जिसमें लाभ कमाने के उद्देश्य से एक व्यावसायिक उद्यम का गठन किया जाता है। वे व्यक्ति जो एक साथ मिलकर व्यवसाय करते है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से ‘साझेदारी’ (पार्टनरशिप) और सामूहिक रूप से ‘फर्म’ कहा जाता है। जिस नाम से व्यवसाय किया जाता है उसे ‘फर्म का नाम’ कहते हैं। सुलतान एंड कंपनी, रामलाल एंड कंपनी, गुप्ता एंड कंपनी आदि कुछ फर्मों के नाम हैं।
hey plzzzz follow me
Answered by
5
Answer:
Explanation:
जब फार्म के सभी सदस्य के बीच संबंध समाप्त हो जाता है तो इसे फर्म का विघटन कहा जाता है भारतीय संबिधान की धारा 39 मे यह प्रावधान किया गया है हाँ किसी फर्म के सदस्यों के बीच सम्बन्ध का विघटन और फार्म का विघटन यानी का समापन कहलाता है।
Similar questions