फरक्का संधि पर किन देशों ने अपने हस्ताक्षर किये और क्यों ?
Answers
Answered by
0
फरक्का जल समझौते पर भारत तथा बांग्लादेश इन देशों ने हस्ताक्षर किए।
वर्ष 1996 में भारत व बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौता हुआ जिसके तहत बांग्लादेश को पश्चिम बंगाल के फरक्का में 70,000 क्यूसेक पानी उपलब्ध होने की स्थिति में भी 50 फीसदी से कम पानी नहीं दिया जा सकता।
फरक्का जल समझौता निम्न कारणों की वजह से हुआ।
• गंगा नदी के प्रवाह की कमी के कारण बांग्लादेश जाने वाले पानी के लिए लवणता बढ़ जाती थी इस कारण मछली -पालन, पेय जल , स्वास्थय , नौकायन इत्यादि काम प्रभावित हो जाते थे।
• मिट्टी में जमी के कारण बांग्लादेश के एक बड़े क्षेत्र की भूमि बंजर हो गई थी।
Similar questions