Social Sciences, asked by pawanshinde817, 3 months ago

faरक स्पष्ट करा जन्म दर मृत्यु दर marathi​

Answers

Answered by rishabhshah2609
0

Answer:

Explanation:

शिवहर, जासं : जन्म एवं मृत्यु का सही आकलन के लिए भारत सरकार द्वारा वार्षिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण जिले के विभिन्न गांवों में किया जा रहा है। खोज एण्ड विकास संस्थान नई दिल्ली के कालका जी कार्यालय के 10 टीम के सदस्यों द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें कॉर्डिनेटर संकेत कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 53 पंचायतों से मात्र 20 पंचायतों बहुआरा और फूलकाहां, ताजपुर, गोसाईपुर, शंकरपुर, शिवहर अखंद, नया गांव , मेसौढ़ा जैसे गांवों में जाकर एक जनवरी 2010 से 31 दिसम्बर 2010 तक के अन्दर जन्म दर तथा मृत्यु दर एवं सामान्य निवासी परिवारों में सदस्यों की बीच की जा रही है। मृत्यु से पहले बच्चें को कहा इलाज करवाया। मृत्यु का स्थान, मृत व्यक्ति पंजीकृत, जन्म का क्रम संख्या, मृत्यु से पूर्व व्यक्ति का लक्षण नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, महिलाओं को केन्द्रावस्था के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल, गर्भावस्था के दौरान जांच कराना, प्रसव कैसे हुआ, शिशु का जन्म पर वजन, जीवित जन्म देने वाली महिलाओं की संख्या, मृत जन्मों की संख्या गांवों में आबादी के अनुसार सेम्पल यूनिट के अन्दर के सामान्य निवासियों का जानकारी प्राप्त करते है। तत्पश्चात खोज एण्ड विकास संस्थान में यूनिट द्वारा मिलान कर राज्य डेबलपमेंट इन्सीऐट्यूब के ऑडिटर मनोज कुमार सिंह सुपरवाइजर रमेश कुमार, बैंक चेकर सुरेनन्दन कुमार सिंह, अनन्त रीशा, रमेश कुमार गुप्ता, वीणा, गौतम कुमार, खुशबू, गौतम सुजाता, अंशु, नीलम, संजय मीणा, टीम प्रगणक सर्वेक्षण में लगे हुए है। ऑडिटर ने बताया कि सर्वेक्षण में विशेष ख्याल रखा जा रहा है ताकि रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Answered by dahaputesneha0
0

Answer:

जन्मदर मृत्युदर स्पष्ट

Similar questions