Hindi, asked by angelinager, 19 days ago

Farmer’s autobiography in Hindi

Answers

Answered by singhbalwan1903
0

Answer:

भारत में लगभग 14 करोड़ कृषक परिवार हैं. इनमें से 80 प्रतिशत किसान छोटे तथा मध्यम श्रेणी में आते हैं. जिनके पास लगभग 2 हेक्टेयर भूमि हैं. भारत की 65% आबादी आजीविका हेतु कृषि पर निर्भर है. तथा 50% श्रम बल कृषि क्षेत्र में कार्यरत है परंतु रोजगार में स्थिति काफी दयनीय है. कृषि क्षेत्र का निर्यात में योगदान 12% है वही सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 15% योगदान कृषि तथा उससे संबंधित क्षेत्र का है.

मैं किसान हूं खेत ही मेरा जीवन है. मेरे सपने मेरी छोटी छोटी खुशियों से पूरे होते हैं मुझे हर परिस्थिति में संघर्ष करना होता है. मौसम कितना ही खराब हो खेत में कार्य करता हूं,चाहे तेज धूप हो या कड़कड़ाती ठंड.

सुबह जल्दी उठने से लेकर शाम को सोने तक परिश्रम ही परिश्रम है. मेरे जीवन में sunday नहीं आता हर नया दिन एक आशा की किरण जगाता है. किसी दिन बारिश की आशा तो किसी दिन सरकार तथा साहूकारों से कुछ आशाएं.

फसल की बुवाई उसके बाद कीटनाशकों का प्रयोग या फिर खरपतवारनाशी का छिड़काव, फसल की कटाई के बाद भी मैं सहन की नींद सो नहीं पाता. क्योंकि अभी भी फसल की बिक्री तथा उपज का उचित मूल्य पाना इतना आसान नहीं है. बाजार में फसलों के दाम कम मिल रहे हैं. तो भी मजबूरी वंश मुझे कम दामों में भी फसल को बेचना पड़ता है. क्योंकि एक तरफ उधार लिए गए पैसों का ब्याज बढ़ रहा है. तो दूसरी तरफ उपज के भंडारण की सुविधा भी मेरे पास नहीं होती.

Similar questions