Social Sciences, asked by anjaligupta3238, 11 months ago

fasal Chakra Sanrakshan ke kis Prakar Sahayak hai​

Answers

Answered by Anonymous
64

{\mathfrak{\orange{\bold{\boxed{\boxed{hello}}}}}}</p><p>

\Huge{\boxed{\mathcal{\red{Dear.Friend}}}}

\huge\underline\mathbb\blue{Answer}</p><p>

भारतीय फसलें तथा उनका वर्गीकरण

  • रबी फसलें : गेहूँ, जौं, चना, सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, मसूर, आलू, तम्‍बाकू, लाही, जंई
  • जायद फसलें : कद्दू, खरबूजा, तरबूज, लौकी, तोरई, मूँग, खीरा, मीर्च, टमाटर, सूरजमूखी

  • फसल या सस्य किसी समय-चक्र के अनुसार वनस्पतियों या वृक्षों पर मानवों व पालतू पशुओं के उपभोग के लिए उगाकर काटी या तोड़ी जाने वाली पैदावार को कहते हैं।[1] मसलन गेंहू की फ़सल तब तैयार होती है जब उसके दाने पककर पीले से हो जाएँ और उस समय किसी खेत में उग रहे समस्त गेंहू के पौधों को काट लिया जाता है और उनके कणों को अलग कर दिया जाता है। आम की फ़सल में किसी बाग़ के पेड़ों पर आम पकने लगते हैं और, बिना पेड़ों को नुक्सान पहुँचाए, फलों को तोड़कर एकत्रित किया जाता है।

  • जब से कृषि का आविष्कार हुआ है बहुत से मानवों के जीवनक्रम में फ़सलों का बड़ा महत्व रहा है। उदाहरण के लिए उत्तर भारत, पाकिस्तान व नेपाल में रबी की फ़सल और ख़रीफ़ की फ़सल दो बड़ी घटनाएँ हैं जो बड़ी हद तक इन क्षेत्रों के ग्रामीण जीवन को निर्धारित करती हैं। इसी तरह अन्य जगहों के स्थानीय मौसम, धरती, वनस्पति व जल पर आधारित फ़सलें वहाँ के जीवन-क्रमों पर गहरा प्रभाव रखती हैं।

\Huge{\boxed{\mathcal{\red{ANSWER}}}}

{\mathfrak{\orange{\bold{\boxed{\boxed{By}}}}}}</p><p>

\huge\underline\mathbb\blue{RAFIU.SiDDiQUi}</p><p>

&lt;marquee&gt;✌️ RAFIU.SiDDiQUi✌️

&lt;marquee&gt;✌️ Follow.me✌️

&lt;marquee&gt;✌️I hope help✌️✅

Attachments:
Similar questions