Science, asked by Nathiya8335, 9 months ago

फसल के लिए उत्तम किस्म के बीजों का चयन अच्छा रहता है। यह चयन किस प्रकार किया जाता है?

Answers

Answered by dualadmire
8

उत्तम किस्म के बीजों का चयन करना आज के समय में कोई कठिन बात नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा किसानों की इस समस्या की तरफ ध्यान दिया जा रहा है और अच्छे बीज मुहैया करवाए जाते हैं।

सरकार द्वारा दिए जाने वाले बीजों को प्रमाणित बीज कहा जाता है और इन बीजों में एक अच्छे बीज के सभी गुण पाए जातें हैं जैसे अच्छी पैदावार, कीटरोधकता, ऊँचे पौधे, सूखे की स्तिथि को सहन करने की क्षमता, अधिक पानी की स्तिथि को सहन करने की क्षमता आदि। और सही मायनों में यही वह गुण होते हैं जिनके आधार पर बीजों का चयन किया जाता है।

Similar questions