फसल उत्पादन की एक विधि का वर्णन करो जिससे अधिक पैदावार प्राप्त हो सके।
Answers
Answered by
29
उत्तर:
फसल उत्पादन की जिस विधि से अधिक पैदावार प्राप्त हो सकती है अंतरा फसलीकरण (intercropping) है।
अंतरा फसलीकरण में प्रति इकाई क्षेत्रफल उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य एक ही खेत में निश्चित कतार पैटर्नों में एक साथ दो या अधिक फसलों को एक साथ उगाने की विधि है। इस विधि को छोटे किसानों और जहां किसानों के पास सिंचाई के सबसे कम संसाधन होते हैं ,के द्वारा अपनाया जाता है। इस विधि में प्रमुख फसल की एक पंक्ति के बाद अंतरफसलों की एक दो अथवा तीन पंक्तियों को उपजाया जा सकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
1
Answer:
उचित समय मेंखरपतवार को निकाल देना उचित क्यारियां बनाना एक ही साथ दो फसलें लगाना उर्वरक का प्रयोग करना
Similar questions