Hindi, asked by dakshrajput5885, 1 year ago

fasi k smay suraj niklane ke phele kyon di jati hai

Answers

Answered by VikasYadav11
0
01. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फंसी के पहले भी कैदी का मेडिकल चेकअप होता है और सुबह सुबह स्वास्थ ठीक होने की सम्भावना अधिक होती हैं। साथ ही फंसी के बाद भी कई औपचारिकताएं होती है जैसे कन्फर्म करना की कैदी की मौत हो गयी है, पोस्टमॉर्टम और लाश को घर वालों के हवाले करना। इन सारे प्रोसेस में भी टाइम लगता है और घर वालों को भी बॉडी अँधेरे होने से पहले देना होता है ताकि उसका अंतिम संस्कार कर सकें।

02. मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) सरकार के नियम अनुसार समशान घाठ या अन्य जगह जहाँ लाश को जलाया या दफनाया जाता है आप को मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ता है। और मृत्यु प्रमाण पत्र आप को तभी मिलेगा जब आप मर चुके हो। तो अब मरे हुए आदमी या औरत का विवाह तो नही हो सकता। मतलब साफ है अगर आप के पास मृत्यु प्रमाण पत्र है तो आप की शादी नहीं हो सकती और अगर नही है तो आपकी अंतिम संस्कार नही हो सकता।
Similar questions