father bulke ka Jivan Hamen kya Sandesh deta hai? Kshitij book
Answers
Answered by
9
प्रशन :- फादर कामिल बुके का जीवन हमें क्या संदेश है ?
उत्तर :- फादर कामिल बुके के जीवन से हमें यह संदेश मिलता है कि हमें फादर कामिल बुके जैसे अनुकरणीय चरित्र को अपने जीवन में लागू करना चाहिए। दया, करुणा, ममता, सहयोग, सद्भावना जैसे मानवीय मूल्यों को अपने भीतर विकसित करना चाहिए। हमें भारतीयता की महानता, अपनी मातृभाषा हिंदी के प्रति दायित्व और गौरव को जन-जन में जागृत करना चाहिए। हिंदी के प्रसार एवं विकास में अपना भरपूर योगदान देना चाहिए।वह स्वयं कष्ट सहकर भी दूसरों के दुखों को दूर करते थे। प्रतिकूल एवं विषम परिस्थितियों में भी दिल से जुड़े लोगों का साथ कभी नहीं छोड़ते थे।
Similar questions