Hindi, asked by morngrashi2130, 1 year ago

Father bulke Ki Sabse Badi Chinta kya aur kyu thi

Answers

Answered by ananyasingh321
11

Answer:

फादर बुल्के की चिंता हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में देखने की थी। हिंदी वालों के द्वारा हिंदी की उपेक्षा पर उन्हें बहुत दु:ख होता था। हर मंच से वे अपनी यह तकलीफ बयान करते।

Answered by AnkitaSahni
0

फादर को हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में देखने की सबसे बड़ी चिंता थी क्योंकि उनका हिंदी प्रेम जग जाहिर था। वह हिंदी को उचित सम्मान दिलाना चाहते थे।

  • हिंदी वालों के द्वारा हिंदी की उपेक्षा पर उन्हें बहुत दु:ख होता था। हर मंच से वे अपनी यह तकलीफ बयान करते।
  • फादर बुल्के ने हिंदी को समृद्ध और राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने में भरसक बहुत सहयोग दिया है| उन्होंने रामकथा , उत्पत्ति और विकास किया| फादर बुल्के की मातृभाषा अंग्रेजी थी तथापि हिंदी के प्रति उनका प्रेम काफी था।

#SPJ2

Similar questions