Hindi, asked by grajshreya, 9 months ago

father enquiring about swimming classes for his son/daughter ( samvaad laekhan ) in Hindi
100 words

Answers

Answered by ZzyetozWolFF
11

बेटा : सुप्रभात पिताजी |

पिताजी : अरे बेटा तुम्हारा स्विमिंग क्लास कैसा रहा कल का ?

बे टा : जी कुछ ख़ास तो नहीं था |

पिताजी : ऐसा क्यों ?

बेटा : में सोचा था की पहले दिन हमको पानी स स्विमिंग सिखाया जाएगा , मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ |

पिताजी : अरे बेटा , ऐसा थोड़ी होता होता है ? पहले तुमको सिखाया जाएगा तरकीबो के बारे में | हर चीज़ को धीरे धीरे सिखाया जाता है , आधी जानकारी खतरनाक होती है ,बेटे |

बेटा : समझ गया !

पिताजी : अच्छा ये बताओ , तुम्हारे क्लासेज का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है ?

बीटा: पिताजी , वो तो बहुत खूब है , मेरी आँखे चौंधिया गयी थी |

पिता : अरे वाह! सुनकर ख़ुशी हुई |

बेटा : पिताजी , आपको पता है ? वह के हॉल में रोज़ खाना भी मिलता है |

पिता : मगर वह पे ज़रुरत हो तभी खाना , आजकल बहार के खानो में कई ऐसे पदार्थ होते हैं जो स्वस्थ बिगाड़ते है |

बेटा : हाँ पिताजी |

संवाद लेखन क्या है?

एक संवाद दो या दो से अधिक लोगों के बीच की बातचीत है।

संवाद लेखन में भाषा सरल होनी चाहिए। सामान्य होने के लिए, यह उतना ही सामान्य होना चाहिए जितना कि दो व्यक्तित्व आम तौर पर बात करते है।

Similar questions