Hindi, asked by priya495365, 11 months ago

father Kamil bulke ki man Ne Bachpan Mein yah Ghoshna Kyon Ki ''yah Ladka Hath se gaya''?​

Answers

Answered by jayathakur3939
16

प्रशन :- फ़ादर कामिल बुल्के की माँ नें बचपन में यह घोषणा क्यों की " यह लड़का तो हाथ से गया "?

उत्तर :- फ़ादर कामिल बुल्के के बचपन में उनकी माँ ने उनके विषय में यह भविष्यवाणी की थी कि यह लड़का तो हाथ से गया। उनकी यह भविष्यवाणी भविष्य में सत्य सिद्ध हुई । फ़ादर कामिल ने इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अपनी पढ़ाई छोड़ दी। वे संन्यास लेना चाहते थे। उन्होंने अपने धर्म गुरु के पास पहुंच कर अपनी संन्यास लेने की इच्छा को व्यक्त किया और साथ ही भारत जाने की शर्त भी रखी। उनकी शर्त स्वीकार कर ली गई और वे भारत आ गए।

Similar questions