History, asked by mukeshjhandu1, 7 months ago

features of British government answer in hindi​

Answers

Answered by riya15955
1

Answer:

ब्रिटिश संविधान यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन तथा उत्तरी आयरलैंड का संविधान है । इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड से मिलकर ग्रेट ब्रिटेन बना है । इंग्लैंड, और वेल्स का एकीकरण 1535 में हुआ था और ग्रेट ब्रिटेन के राज्य का निर्माण करने के लिए उनमें स्कॉटलैंड 1707 में सम्मिलित हुआ था जब कि यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड की स्थापना 1921 में हुई ।ब्रिटिश संविधान दुनिया में सबसे पुराना है और साथ ही यह सबसे पुरानी जनतांत्रिक प्रणाली भी है । यथार्थ में ब्रिटिश संविधान ‘संविधानों की जननी’ है । प्रतिनिधि सरकार के सिद्धांतों तथा इसकी संस्थाओं का विकास सर्वप्रथम ब्रिटेन में हुआ था । ब्रिटिश संविधान राजतंत्र, अभिजात तंत्र और जनतंत्र का मिश्रण है ।

Similar questions