Hindi, asked by jabinphilipose4285, 1 year ago

Few lines about peahen in Hindi

Answers

Answered by mnageswarraodop7d9j0
1

मोर एक बहुत ही सुन्दर, आकर्षक तथा शान वाला पक्षी है। नर की एक ख़ूबसूरत और रंग-बिरंगी परों से बनी पूँछ होती है, जिसे वो खोलकर प्रणय निवेदन के लिये नाचता है, विशेष रुप से बसन्त और बारिश के मौसम में। मोर की मादा मोरनी कहलाती है। मादा पक्षी के ये सजावटी पंख नहीं होते। मुख्यतः मोर नीले रंग में पाया जाता है, परंतु यह सफेद, हरे, व जामनी रंग का भी होता है। नीला मोर भारत और श्रीलंका का राष्ट्रीय पक्षी है। जावाई मोर हरे रंग का होता है। इसकी उम्र 25 से 30 वर्ष तक होती है।



Similar questions