few lines about pigeon in hindi
Answers
Answered by
7
'कबूतर' एक सुन्दर पक्षी है। यह सम्पूर्ण विश्व में पाया जाता है। यह एक नियततापी, उड़ने वाला पक्षी है जिसका शरीर परों से ढका रहता है। इसके मुँह के स्थान पर इसकी छोटी नुकीली चोंच होती है। इनकी चोंच और माथे के बीच त्वचा की झिल्ली होती है। कबूतर बीज, दाने, अनाज, मेवे एवं दालें इत्यादि खाता है।
Answered by
0
Answer:
आपको बता दें कि Pigeon दुनिया का सबसे पुराना पालतू पक्षी है. कबूतर पांच हजार फीट से भी ज्यादा की उंचाई पर उड़ सकते हैं. Pigeon के उड़ने की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. First और Second World War के दौरान कबूतरों का इस्तेमाल चिट्ठी पहुंचाने के लिए किया जाता था.
Similar questions