Science, asked by rutba2, 1 year ago

few lines about this please

Attachments:

Answers

Answered by Susantsingh
1
i think that a child would have a pressure on his studies or any defreential matter
The wise and excellets thoughts which produces on the brain of an child make the child differnt from other.. .

rutba2: this a ans
Answered by atul103
6
बचपन यह शब्द सुनते ही हर इन्सान के चेहरे पर हल्कि सी मुस्कान आ जाती है और वह अपने बचपन में खो जाता है | आदमी अगर बूढा भी हो जाये तो भी बचपन की एक प्यारी तस्वीर उसकी आँखों के सामने घूम जाती है |

कई मर्तबा पीछे बचपन में लौट जाने की इच्छा इतनी तीव्र होती है कि मानव का मन कुछ भी कीमत चुकाकर बस बचपन में लौट जाना चाहता है। सुदर्शन फाकिर ने इसी इच्छा और अहसास को बड़ी खूबसूरती से अपने शब्दों में ढ़ाला है और जगजीत सिंह ने शब्दों को भावनाओं की मखमली आवाज़ में क्या खूब गाया है |

ये दौलत भी ले लो
ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी


atul103: marked as brainlist ans if you can
Susantsingh: ysss i think its correct explanation
atul103: thanks bhai
Susantsingh: welcome
Similar questions