Few lines on ati se toh amrit bhi jahar ban jaata hai in Hindi
Answers
Answered by
1
अति से तो अमृत भी जहर बन जाता हैं |
Explanation:
"अति से अमृत भी जहर बन जाता हैं", इस उक्ति के अंदर एक बहुत ही मार्मिक अर्थ छुपा हैं | यह उक्ति दुनिया में मौजूद हर एक वस्तु और व्यक्ति के संदर्भ में कहा जा सकता हैं | हर चीज़ के दो पहलू होते हैं एक अच्छा और एक बुरा | जब तक हम किसी भी चीज़ को एक हद में रह कर इस्तेमाल करते हैं तो हमारे लिए लाभकारी हैं |
परंतु अगर हम उसी चीज़ को एक हद से निकल कर इस्तेमाल करेंगे तो वही समान चीज़ आपके लिए जहर बन जाएगा | आप यहाँ पर औषधि का उदाहरण ले सकते हैं | एक हद के अंदर आप किसी भी औषधि को इस्तेमाल करेंगे तो वह किसी अमृत की भांति आपकी जान बचा सकती हैं परंतु अगर आप उसे हद से ज्यादा लेने लगे तो वही विष बनकर आपकी जान भी ले सकती हैं |
Similar questions