Hindi, asked by sanjanasingh7057, 1 year ago

Few lines on butterfly in Hindi

Answers

Answered by Shashank1811
31
तितली छोटा और सुंदर उड़ने वाला कीट है। रंग -बिरंगी तितली बड़ी ही प्यारी होती है। हर कोई इसे पकड़ना चाहता है परन्तु यह किसी के हाथ नहीं आती। तितली फूलों का रस पीकर जीवित रहती है। पत्ते की नीचे की सतह पर मादा तितली अंडे देती है। कुछ दिनों के बाद अंडे में से छोटा सा कीट बाहर आता है जिसे लार्वा कहा जाता है।

जाता है जिसे प्यूपा कहा जाता है। जब प्यूपा फूटता है तभी इसमें से छोटी सी तितली का जन्म होता है। तितली के देखने और सुनने की शक्ति बहुत अधिक होती है। भारत में तितलियों की 1500 से अधिक प्रजातियां पायी जाती हैं। तितली 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी तितली जायंट बार्ड विंग है। ज्यादातर तितलीयों की औसतन उम्र 1 जा फिर 2 दो हफ्ते तक की ही होती है।

Similar questions