Hindi, asked by niri, 1 year ago

few lines on sun in hindi

Answers

Answered by HARSH08
2
सुर्य मंण्डल का 99.24% वजन सुर्य का है | प्रकाश सुरज से धरती पर आने के लिए 8 मिनट 17 सैकेंड लेता है | सुर्य की बाहरी सतह का तापमान 5500 डिगरी सेलसीयस है जबकि अंदरूनी भाग का तापमान 1 करोड 31 लाख डिगरी सेलसीयस है | सुर्य भारी मात्रा में सौर वायु उत्पन्न करता है जिसमें इलेक्ट्रॉन और प्रोटान जैसे कण होते है. यह वायु इतनी तेज (लगभग 450 किलोमीटर प्रति सैकेंड) और शक्तिशाली होती है कि इसमें मौजुद इनेक्ट्रॉन और प्रोटान सुर्य के शक्तिशाली गुरूत्व से भी बाहर निकल जाते हैं |
Answered by MastVibhu
5
सूर्य अगर नहीं होता तो हम जीवित नहीं होते | बिना सूय के भूमि बहुत ठंडा हो जा ता है | दिन में ही नहीं, रात को भी सूर्य गृह से जो किरणें चन्द्र गृह पर पड़ते हैं, उनसे हमें रोशनी मिलती हैं | दुनिया के सारे लोग सूर्य को भगवान भी मानते हैं | हिन्दू लोग सूर्य गृह को देवता मानते हैं और अपने घर में रोज पूजा करते हैं | कोणार्क में मंदिर भी बनाये | आजकल सोलर पावर को बहुत प्रमुख्यता मिल रही है
Similar questions