few points on butterfly in hindi
Answers
Answered by
84
तितली सबसे रंगीन कीट है। हम उन्हें उद्यान और जंगलों में दिन में देख सकते हैं। उसके शरीर में तीन भागों हैं - सिर, छाती और पेट। इसमें दो पंख हैं वे लाल, पीले, नीले, हरे, सफेद आदि जैसे विभिन्न रंगों के हैं।
तितली फूलों के अमृत पर रहते हैं। वे अंडे से पैदा होते हैं एक तितली के जन्म के अंतिम चरण में कोकून कहा जाता है। यह पूरी तरह से विकसित हो जाने पर कोकून से बाहर आता है। यह अच्छी तरह से गंध कर सकते हैं इसमें यौगिकों की आंखें हैं इसमें कई नाक हैं
पतंग, अन्य प्रकार की तितलियों, बहुत रंगीन और सुंदर नहीं हैं वे सूर्य के सेट के बाद सक्रिय हैं
Answered by
19
तितलियाँ!कहते ही आँखों के सामने अनगिनत छोटे-छोटे रंग-बिरंगे उड़ते-मंडराते हुए कण दिखने लग जाते हैं।कोमलता और खूबसूरती से भरी तितलियाँ यूँ तो कीट प्रजाति से हैं,किन्तु सबसे सुन्दर और मोहक।ये सहज और स्वाभाविक रूप से दिन के उजाले में जंगलों और उद्यानों में दिखाई पड़ जाती हैं।तितलियाँ अनेकों रंग की होती हैं:हरी,नीली,लाल,पीली,सफ़ेद,काली आदि।
तितलियाँ अण्डों से पैदा होती हैं।इनकी उत्पत्ति के अंतिम चरण को ककून कहते हैं, पूर्णतया विकसित होने के पश्चात् ये ककून से बाहर आती हैं,इनकी गोल-गोल आँखें और कई नासिकायें होती हैं।ये फूलों के पराग का सेवन कर जीवित रहती हैं।पतंगे भी तितली प्रजाति के कीट हैं पर ये उतने सुन्दर और रंग-बिरंगे नहीं होते,ये रंग और सुन्दरता के मामले में बहुत ही फीके होते हैं और अधिकांशतः रात को ही दिखाई पड़ते हैं।
Similar questions
English,
10 months ago
Business Studies,
10 months ago
English,
10 months ago
Science,
1 year ago
Biology,
1 year ago