• फ़व्वारे कैसे चलते होंगे?
• हवा और रोशनी का क्या इंतज़ाम होता होगा?
• सामने के चित्र में दीवार पर की गई नक्काशी को ध्यान से देखो। इतनी सुंदर और बारीक नक्काशी करने में किन औज़ारों का इस्तेमाल होता होगा?
• हमारे देश में आज भी कई जगह बिजली नहीं है। पर जिन जगहों पर बिजली है अगर वहाँ एक हफ्ते तक बिजली न आए। तो कौन-कौन से कामों के लिए बहुत मुश्किल होगी।
Answers
◉ फ़व्वारे कैसे चलते होंगे?
▬ जो फव्वारे दिखाई पड़ते हैं। वह किसी यंत्र यानि मशीन की सहायता से चलते होंगे।
◉ हवा और रोशनी का क्या इंतज़ाम होता होगा?
▬ हवा और रोशनी के लिए दरवाजे खिड़कियां रोशनदान आदि बनाए गए हैं।
◉ सामने के चित्र में दीवार पर की गई नक्काशी को ध्यान से देखो। इतनी सुंदर और बारीक नक्काशी करने में किन औज़ारों का इस्तेमाल होता होगा?
▬ इसमें दीवारों पर जो नक्काशी यानी दिखाई दे रही है, इतनी सुंदर और बारीक नक्काशी के लिए उस समय फतेहगढ़ हथौड़े और छेनी का इस्तेमाल किया गया होगा क्योंकि उस समय आधुनिक यंत्र नहीं होते थे।
◉ हमारे देश में आज भी कई जगह बिजली नहीं है। पर जिन जगहों पर बिजली है अगर वहाँ एक हफ्ते तक बिजली न आए। तो कौन-कौन से कामों के लिए बहुत मुश्किल होगी।
▬ हमारे देश में बहुत सी जगह आज भी ऐसी है, जहां पर बिजली नहीं है। हालांकि देश के अधिकांश हिस्सों में बिजली आ चुकी है। लेकिन अगर एक हफ्ते तक उन जगह पर बिजली नहीं आए तो हम लोगों का जीवन एकदम दूभर हो जाएगा। हम लोग बिजली के साथ जीने के बेहद आदी हो गए हैं। हमारे घर में ऐसे अनेक घरेलू यंत्र है जो बिजली से ही चलते हैं। जैसे पंखा, टीवी, एसी, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, फ्रिज आदि। एक हफ्ते तक बिजली न आने कारण हम ये उपकरण इस्तेमाल नही कर पायेंगे और इन उपकरणों के इस्तेमाल के आदी होने के कारण हमें बेहद असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बोलती इमारतें”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 10)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
"यह लगभग पाँच सौ साल पुरानी पेंटिंग है। जिसमें दिखाया गया है कि आगरे का किला किस तरह बनाया जा रहा था।
चित्र में लोग किस-किस तरह के काम करते नजर आ रहे हैं? कितनी औरतें और कितने मर्द काम कर रहे हैं? देखो यह भारी खंभा ढलान पर कैसे ऊपर ले जा रहे हैं? भारी चीज़ ढलान पर चढ़ानी आसान होती है या सीधी ऊपर ले जानी। क्या मशक में भरकर पानी ले जाता हुआ आदमी देख पाए?"
https://brainly.in/question/16029950
• इतने सारे बुर्ज क्यों बनाए गए होंगे?
• बुर्ज में ये बड़े-बड़े छेद क्यों बने होंगे?
• सीधी-सपाट दीवार से झाँकने में और एक ऊँचे बुर्ज से झाँकने में क्या अंतर होगा?
• बुर्ज के पीछे खड़े हुए छेदों में से देखने वाले सिपाहियों को हमला करने में क्या मदद मिलती होगी?
https://brainly.in/question/16029716