Five lines about चिड़िया in Hindi
Answers
Answered by
51
घरों में चीं -ची करती नन्ही गौरया अब कहीं -कहीं ही देखने को मिलती है। गौरया यानि के चिड़िया एक छोटा सा सुंदर पक्षी है। जो ज्यादातर घरों में पायी जाती है। इसकी लम्बाई 14 से 16 सेंटीमीटर तक होती है। यह ज्यादातर झुंडों में रहना पसंद करती है। चिड़िया का रंग हल्का भूरा और सफ़ेद होता है। इसकी पीली चोंच इसे और आकर्षित बना देती है। चिड़िया पहाड़ी इलाकों में बहुत कम पाई जाती है। भोजन की तलाश में नन्ही गौरया मीलो तक का सफ़र तय कर लेती है।
चिड़िया (Sparrow) का मुख्य भोजन अनाज , फूल , बीज आदि है। गौरया एक बार में तीन बच्चों को जन्म देती है। पुराने समयों में चिड़िया का घोंसला कच्चे घर की मोरी , गाडर और छत्तों में हुआ करता था। परन्तु आज मकान पक्के होने के कारन चिड़िया को घोंसला बनाने के लिए जगह नहीं रही और यह बिलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है।
चिड़िया (Sparrow) का मुख्य भोजन अनाज , फूल , बीज आदि है। गौरया एक बार में तीन बच्चों को जन्म देती है। पुराने समयों में चिड़िया का घोंसला कच्चे घर की मोरी , गाडर और छत्तों में हुआ करता था। परन्तु आज मकान पक्के होने के कारन चिड़िया को घोंसला बनाने के लिए जगह नहीं रही और यह बिलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है।
Answered by
45
chidiya उड़ने वाले जीव हैं ।
ये आसमान में पंख फैलाकर उड़ते हैं तो आकर्षक दृश्य उपस्थित हो जाता है ।
प्रभात और सायंकाल में इनकी किलकारी से धरती गुंजित हो उठती है ।
इनके निवास से वन-प्रांतों की शोभा निखर उठती है ।
इनके आकर्षक रंगों से हर कोई मोहित हो जाता है ।
पक्षी हैं ही बड़े अजीब । कोई काला, कोई हरा तो कोई जामुनी ।
ये आसमान में पंख फैलाकर उड़ते हैं तो आकर्षक दृश्य उपस्थित हो जाता है ।
प्रभात और सायंकाल में इनकी किलकारी से धरती गुंजित हो उठती है ।
इनके निवास से वन-प्रांतों की शोभा निखर उठती है ।
इनके आकर्षक रंगों से हर कोई मोहित हो जाता है ।
पक्षी हैं ही बड़े अजीब । कोई काला, कोई हरा तो कोई जामुनी ।
Similar questions
English,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
English,
1 year ago
English,
1 year ago
Geography,
1 year ago