Five things i will do to build a great India in hindi .
Answers
Answer:
भारत देश गंगा जमुनी तहजीब से ओतप्रोत एक महान देश है और वह स्वयं इतना महान है की उसकी महानता अद्वितीय हैं फिर भी इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए मैं निम्नलिखित कदम उठा सकता /सकती हूं जो इस प्रकार हैं ---
-1) राजनीति द्वारा - भारत एक प्रजातंत्र आत्मक देश है जिसमें वास्तविक शक्ति जनता के हाथ में रहती हैं अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करके जनप्रतिनिधि के रूप में सत्य निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते और देश को जाति संप्रदाय तथा प्रांतीयता की राजनीति से मुक्त करके हम उसके विकास में सहयोग दे सकते हैं।
2) समाज सेवा द्वारा - समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करके भी हम अपने देश को सामाजिक रूप से उन्नत कर सकते हैं । अशिक्षा ,मद्यपान, बाल विवाह, छुआछूत और व्यभिचार आदि अनेक बुराइयों को दूर करके हम अपने देश की अमूल्य सेवा कर सकते हैं और अपनी मातृभूमि के प्रति देश प्रेम की भावना का परिचय दे सकते हैं ।
3) आर्थिक रूप से - जो नागरिक आर्थिक दृष्टि से अत्यधिक संपन्न है उन्हें देश की विकास परियोजनाओं में सहयोग देना चाहिए । उन्हें देश के रक्षा कोष में उदारता पूर्वक अधिक से अधिक आर्थिक सहायता देना चाहिए । जिससे देश की विभिन्न विकास परियोजनाएं सुचारू रूप से चल सके । आर्थिक रूप से संपन्न सभी इकाइयों को कर चोरी न करके सरकार को समय-समय पर यथा योग्य रूप से कर प्रदान करना चाहिए ।
4) कलात्मक पक्ष द्वारा - कला द्वारा कलाकार सक्रिय रूप से देश की सेवा कर सकता है । उसके कृतियों में अद्भुत शक्ति होती है । कवि तथा लेखक अपनी रचनाओं द्वारा मनुष्य में उच्च विचारों तथा देश के लिए त्याग की भावना उत्पन्न कर सकते हैं । कलाकारों की सुंदर कृतियों को विदेशी जन समुदाय द्वारा खरीदे जाने पर विदेशी मुद्रा का लाभ भी प्राप्त होता है यह भी एक प्रकार से देश सेवा ही है ।
5) छोटी मोटी गतिविधियों द्वारा-यह एक छोटी - सी पहल होती है जिसमें हम अपने दैनिक जीवन द्वारा देश को अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर सकते हैं । घर हो या बाहर सभी स्थानों पर अनावश्यक रूप से की जानेवाली बिजली की खपत कम करके , सरकारी तंत्र का किफायत से उपयोग करके हम देश हित में बचत कर सकते हैं। स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य अभियान, वृक्षारोपण अभियान तथा अन्य प्राकृतिक आपदा में सहायता अभियान इत्यादि के द्वारा हम देश की मदद कर सकते हैं ।