Hindi, asked by ramkewalsahani371, 11 months ago

five things I will do to build the Great India essay in Hindi ​

Answers

Answered by PravinRatta
54

मैं महान भारत के निर्माण हेतु जो चीजें करना चाहूंगा वो निम्नलिखित हैं:

1. मैं शिक्षा सभी के मौलिक अधिकारों में शामिल करूंगा। किसी भी देश को बेहतर बनने हेतु उस देश में शिक्षा व्यवस्था सही होना चाहिए।

2. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत काम करने कि कोशिश करूंगा। गरीब लोगों को इलाज कराने में को खर्चे होते हैं उसे कम कर के तथा उसे सरकार द्वारा देने कि प्रणाली बनाऊंगा।

3. सभी किसानों की उनके उपज के लिए उचित मूल्य देने को लेकर उन्हें सुनिश्चित करूंगा तरह उन्हें खेती के लिए पैसे दूंगा।

4. देश से कैंसर रूपी जातिगत आरक्षण खत्म कर दूंगा क्योंकि यह देश को बर्बाद कर रहा है। केवल गरीब लोगों को आरक्षण दिया जाएगा।

5. जनसंख्या नियंत्रण कानून लाऊंगा क्योंकि देश की ज्यादातर समस्या का कारण हमारी आबादी ही है।

Similar questions