Hindi, asked by jagdish1581, 1 year ago

for project write abhar in hindi

Answers

Answered by AkshatJaiswal000
3

माननीय प्रमुख अथिति, उपस्तिथ महानुभाव, गुरुजन और दोस्तों, नमस्ते| मुझे इस विशेष दिन पर आभार प्रदर्शन करने का अवसर देने के लिए में <अबक> स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय का धन्यवाद करता हूँ। में इस अवसर को अपना सन्मान समजता हूँ|

यह हमारे विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे बड़ा दिन है, आज हमने भारत में सबसे बड़ी शिक्षा सम्मेलन की मेजबानी की है। इस समारोह में २०० से ज्यादा प्रतिनिधियों और ५०० से अधिक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने अपना सहभाग दर्शाया| यह अपनेमे ही एक बहोत बड़ी सफलता है|

विश्वविद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से में अपने मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री एक्स वाई जेड को हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मैं उन सभी सम्मानित प्रतिनिधियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने हमें उनकी उपस्थिति से धन्य किया है |

Similar questions