Hindi, asked by khushi3791, 1 year ago

format of writing aupcharik Patra in Hindi​

Answers

Answered by halamadrid
17

◆हिंदी में औपचारिक पत्र का उदाहरण◆

■■"प्रत्यक्षदर्शी के रूप में, थानाधिकारी को चोरी की घटना बताते हुए लिखा गया पत्र"।■■

सेवा में,

श्रीमान थानाधिकारी,

पुलिस थाना रजौरी गार्डन,

दिल्ली।

विषय:प्रत्यक्षदर्शी के रूप में, चोरी की घटना बताते हुए लिखा गया पत्र।

महोदय,

निवेदन यह है कि,मैं रश्मी शर्मा, रजौरी गार्डन,

दिल्ली की स्थाई निवासी हूँ।

हमारे मोहल्ले में चार दिन पहले चोरी की घटना हुई।सोमवार को रात १० बजे मैं अपने परिवार के साथ घर लौट रही थी।

रास्ते से २ लोग बाइक पर जा रहे थे।उन्होंने एक महिला के गले से चेन खिंची और वे बाइक पर तेजी से निकल गए।उस महिला के पति ने उन्होंने पकड़ने की कोशिश की,परंतु तब तक वे भाग गए थे।

इस घटना की वजह से हमारे मोहल्ले में भय का वातावरण फैला हुआ है।मैं आशा करती हूँ,कि चोरों से रक्षा करने के लिए आप उचित प्रबंध करेंगे और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएँगे।

धन्यवाद सहित।

निवेदक

रश्मी शर्मा,

रजौरी गार्डन,दिल्ली।

Similar questions