fox and grapes in hindi
Answers
Answered by
2
Fox - lomdi
Grapes - Angur
I hope this answer helped you.
Grapes - Angur
I hope this answer helped you.
beautiful68:
hey...the leader is asking story
Answered by
2
एक घने जंगल में एक लोमड़ी रहती थी. एक दिन पूरा जंगल छान मारने के बाद भी उसे कोई शिकार नहीं मिला. वह थक कर चूर थी और भूख के मारे उसका बुरा हाल था.
भटकते-भटकते वह जंगल से सटे एक गाँव पहुँच गई. वहाँ उसने एक खेत देखा. वह चुपके से खेत में घुस गई. उस समय खेत का स्वामी खेत पर नहीं था.
खेत में लोमड़ी को अंगूर का एक पेड़ नज़र आया. उसमें रसीले अंगूर फले हुए हुए थे, जिसे देख लोमड़ी के मुँह में पानी आ गया.
उसने सोचा, “यदि उसे एक गुच्छा अंगूर मिल जाये, तो उसकी भूख भी मिटे जाये और ह्रदय भी संतुष्ट हो जाये.”
वह अंगूर के एक गुच्छे पर उछली. लेकिन उस तक पहुँच नहीं पाई. उसने फिर से प्रयत्न किया, लेकिन किस्मत ने फिर उसका साथ नहीं दिया.
कई बार पूरा ज़ोर लगाकर उछलने के बाद भी उसके हाथ कुछ नहीं आया. वह थक गई और वहीं बैठ कर अंगूरों को देखने लगी. उसे लगा मानो अंगूर उसे चिढ़ा रहे है.
अंत में जब उसे अंगूर पाने का कोई रास्ता नहीं दिखा, तो वह पलटी और वापस जाने लगी. पास में ही आम के पेड़ पर बैठा बंदर यह नज़ारा देख रहा था, उसने लोमड़ी से पूछा, “क्या हुआ बहन? बिना अंगूर खाए क्यों वापस जा रही हो?”
इस पर लोमड़ी बोले, “बंदर भाई, मुझे ये अंगूर नहीं खाने. ये तो खट्टे हैं.”
भटकते-भटकते वह जंगल से सटे एक गाँव पहुँच गई. वहाँ उसने एक खेत देखा. वह चुपके से खेत में घुस गई. उस समय खेत का स्वामी खेत पर नहीं था.
खेत में लोमड़ी को अंगूर का एक पेड़ नज़र आया. उसमें रसीले अंगूर फले हुए हुए थे, जिसे देख लोमड़ी के मुँह में पानी आ गया.
उसने सोचा, “यदि उसे एक गुच्छा अंगूर मिल जाये, तो उसकी भूख भी मिटे जाये और ह्रदय भी संतुष्ट हो जाये.”
वह अंगूर के एक गुच्छे पर उछली. लेकिन उस तक पहुँच नहीं पाई. उसने फिर से प्रयत्न किया, लेकिन किस्मत ने फिर उसका साथ नहीं दिया.
कई बार पूरा ज़ोर लगाकर उछलने के बाद भी उसके हाथ कुछ नहीं आया. वह थक गई और वहीं बैठ कर अंगूरों को देखने लगी. उसे लगा मानो अंगूर उसे चिढ़ा रहे है.
अंत में जब उसे अंगूर पाने का कोई रास्ता नहीं दिखा, तो वह पलटी और वापस जाने लगी. पास में ही आम के पेड़ पर बैठा बंदर यह नज़ारा देख रहा था, उसने लोमड़ी से पूछा, “क्या हुआ बहन? बिना अंगूर खाए क्यों वापस जा रही हो?”
इस पर लोमड़ी बोले, “बंदर भाई, मुझे ये अंगूर नहीं खाने. ये तो खट्टे हैं.”
Similar questions