Hindi, asked by brainlycom4, 1 year ago

fox and grapes in hindi

Answers

Answered by luciferxixo
2
Fox - lomdi
Grapes - Angur

I hope this answer helped you.

beautiful68: hey...the leader is asking story
beautiful68: not words
brainlycom4: i was asking story
beautiful68: if u increase points
beautiful68: v ll write
beautiful68: it
beautiful68: 5 points is nt enough dear
brainlycom4: okay
brainlycom4: i will increase
brainlycom4: but how??
Answered by Đïķšhä
2
एक घने जंगल में एक लोमड़ी रहती थी. एक दिन पूरा जंगल छान मारने के बाद भी उसे कोई शिकार नहीं मिला. वह थक कर चूर थी और भूख के मारे उसका बुरा हाल था.

भटकते-भटकते वह जंगल से सटे एक गाँव पहुँच गई. वहाँ उसने एक खेत देखा. वह चुपके से खेत में घुस गई. उस समय खेत का स्वामी खेत पर नहीं था.

खेत में लोमड़ी को अंगूर का एक पेड़ नज़र आया. उसमें रसीले अंगूर फले हुए हुए थे, जिसे देख लोमड़ी के मुँह में पानी आ गया.

उसने सोचा, “यदि उसे एक गुच्छा अंगूर मिल जाये, तो उसकी भूख भी मिटे जाये और ह्रदय भी संतुष्ट हो जाये.”

वह अंगूर के एक गुच्छे पर उछली. लेकिन उस तक पहुँच नहीं पाई. उसने फिर से प्रयत्न किया, लेकिन किस्मत ने फिर उसका साथ नहीं दिया.

कई बार पूरा ज़ोर लगाकर उछलने के बाद भी उसके हाथ कुछ नहीं आया. वह थक गई और वहीं बैठ कर अंगूरों को देखने लगी. उसे लगा मानो अंगूर उसे चिढ़ा रहे है.

अंत में जब उसे अंगूर पाने का कोई रास्ता नहीं दिखा, तो वह पलटी और वापस जाने लगी. पास में ही आम के पेड़ पर बैठा बंदर यह नज़ारा देख रहा था, उसने लोमड़ी से पूछा, “क्या हुआ बहन? बिना अंगूर खाए क्यों वापस जा रही हो?”

इस पर लोमड़ी बोले, “बंदर भाई, मुझे ये अंगूर नहीं खाने. ये तो खट्टे हैं.”

\bold{HOPE\:IT\: HELPS\: YOU }
Similar questions