Hindi, asked by somethingkth, 9 months ago

from diary ka panna
पुलिस कमिशनर और कौंसिल के नोटिस में क्या अंतर था ?
kinda urgent..!!

Answers

Answered by hardikdaksh71
1

पुलिस कमिशनर ने कहा था कि सब लोग शाम को इकट्ठा होंगे और कौंसिल के कहा था कि कोइ भी इकट्ठा नहीं होगा

Answered by jayathakur3939
3

प्रशन :- पुलिस कमिशनर और कौंसिल के नोटिस में क्या अंतर था ?

उत्तर :- यह प्रशन पाठ, "डायरी का पन्ना" से लिया गया है |

पुलिस कमिश्नर के नोटिस और कौंसिल के नोटिस में बहुत बड़ा अंतर था | पुलिस कमिश्नर ने नोटिस निकाला था कि कोई भी जनसभा करना या जुलूस निकालना कानून के खिलाफ़ होगा और कौंसिल ने नोटिस निकाला था कि मोनुमेंट के नीचे चार बजकर चौबीस मिनट पर झंडा फहराया जाएगा तथा स्वतंत्रता की प्रतिज्ञा पढ़ी जाएगी। इस प्रकार ये दोनों नोटिस एक दुसरे के खिलाफ़ थे।

सरकार अपना भय दिखाकर जनता के ऊपर अपने मनमाने कानूनों को थोप रहीं थीं वहीँ पर आम जनता ऐसे कानूनों का उल्लघंन कर अपनी देशभक्ति का परिचय दे रही थी।

Similar questions