Hindi, asked by ruchiagarwal13p11ule, 1 year ago

Full poem by harivansh rai bachaan 'bhool gaya hai kyun insaan

Answers

Answered by FatimaReefat
20
भूल गया है क्यों इंसान
सबकी है मिट्टी की काया,
सब पर नभ की निर्मल छाया,
यहाँ नही कोई आया है, ले विशेष वरदान!
भूल गया है क्यों इंसान !

धरती ने मानव उपजाये,
मानव ने ही देश बनाए,
बहुदेशो में बसी हुई है, एक धरा-संतान!
भूल गया है क्यों इंसान!
देश अलग है, देश अलग हों,
देश अलग है, वेश अलग हों,

मानव को मानव से लकिन जोड़े, अंतर प्राण !
भूल गया है क्यों इंसान!


Thats the poem hope it helps :)
Similar questions