Funny hindi poems for 10th class farewell on all subject teachers
Answers
हास्य कविता
वाह ! रे गणित के मास्टर जी , आप समझाते रहे दो दुनी चार ,
लेकिन इस करोना के प्रकोप से आपके सारे फार्मूले हो गए बेकार |
कमाल है विज्ञान की अध्यापिका , बताती रही रसायनों के ज्ञान का मोल ,
लेकिन इस करोना के प्रकोप नें बताया की ज़िंदगी कितनी है अनमोल |
एक हिन्दी की अध्यापिका जी, जो देती रही केवल संज्ञा ,सर्वनाम पर ध्यान ,
पर क्या पता था की करोना लगा देगा जिंदगी पर पूर्ण विराम |
मास्टर जी इतिहास के ,बस पढ़ाते रहे स्मजिक विषय की किताब पूरी ,
पर आज वह भी कह रहे हैं कृपया बना कर रखें सामाजिक दूरी |
अंत में हमारी अध्यापिका जी अँग्रेजी की,गाती रही वर्ष भर अंग्रेज़ी की गाथा ,
लेकिन मैडम जी इस करोना संकट में तो ,ट्रंप जी भी बोल रहें हैं भारत की ही भाषा |