Hindi, asked by shekharrawat8314, 2 days ago

ग)आप की कक्षा में एक नया विद्यारथी का प्रवेश हुआ हैउसका पररचय लेते हुए सम्वार्द लेखि कीजिये​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

परीक्षा भवन,

अलीगढ़

दिनांक: 3-3-2021

प्रधानाचार्य,

मॉडर्न विद्यालय

ज्ञान सरोवर,

अलीगढ़

विषय- अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैंने इसी वर्ष 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब मैं 11वीं की पढ़ाई आपके विद्यालय से करना चाहता हूं। पिताजी के तबादले के कारण मुझे अपना पुराना शहर छोड़ कर आना पड़ा और इस विद्यालय की लोकप्रियता देखकर मैं इसी विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता हूं। मैंने दसवीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है। खेल तथा अन्य गतिविधियों में मेरी सदैव रुचि रही है। आवेदन पत्र के साथ मेरा चरित्र प्रमाण पत्र भी संलग्न है। मैं यह वादा करता हूं कि भविष्य में मेरे चरित्र या अनुशासन से संबंधित किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आएगी।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे 11वीं कक्षा में प्रवेश की अनुमति प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

अ ब स

कक्षा – दसवीं ‘ब’

Similar questions